#Gyanvapi #GyanvapiMasjid #GyanvapiControversy
काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी ने बड़ा दावा किया है कि ज्ञानवापी मस्जिद के पूर्वी हिस्से में नीचे का हिस्सा जिसे तहखाना कहा जा रहा है, वो असल में ऐश्वर्य मंडप है और उस ऐश्वर्य मंडप में खजाना भरा हुआ है. महंत ने उस तहखाने की जांच की मांग की हैवाराणसी की अदालत में भले ही फैसला आज सुनाया जाएगा, मगर इसके पहले काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत ने एक नया दावा कर दिया है